बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया: रौटा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्बला टोला शीशाबाड़ी निवासी वकील मुर्मू शामिल है।
पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति को देशी शराब के साथ बैसा पुल के नजदीक पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान रौटा थाना में पदस्थापित पु अनि धनराज सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे। पु अनि धनराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के उपरांत उनके विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।