प्रतिनिधि,धमदाहा
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी माध्यमिक परीक्षा परिणाम में 97.6% अंक लाकर स्रेहा ने जिला में नाम रोशन किया है। श्रेया की उपलब्धि पर धमदाहा अनुमंडल में पदस्थापित भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन उपरोझिया ने बताया कि उनकी बेटी शुरुआती दिनों से ही पढ़ने में काफी लग्नशील है। परिणाम स्वरूप उसका यह अंक लाना संभावित भी था। उसके इस परिणाम से जहां परिवार के लोगों में हर्ष व्याप्त है वहीं क्षेत्र से लोगों द्वारा बधाई देने का ताटा लगा हुआ है। बताना मुनासिब होगा कि डॉक्टर उपरोजिया की बड़ी बेटी सैलजा भारती ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98.4% अंक लाकर प्रमंडल भर में पहला स्थान प्राप्त कि थी तथा नीट परीक्षा के पहले प्रयास में ही वह सफल हुई थी जो फिलवक्त केरल के कोझिकोड में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। स्रेहा का सपना भी बढ़ी बहन कि तरह डॉक्टर बनने कि है। बताना मुनासिब होगा कि
मु डॉ उपरोझिया सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड के रामपुर गांव के रहने वाले हैं तथा किसान पृष्ठभूमि से आते हैं। स्रेहा के दादा नागेश्वर उपरोझिया किसान और स्वाभाविक नेता थे।