पश्चिम बंगाल से ब्रेड लेकर आए व्यक्ति की धमदाहा में हुई संदिग्ध मौत

 



प्रतिनिधि,धमदाहा


पश्चिम बंगाल के रायगंज से पिक अप वेन पर ब्रेड लेकर आए 47 वर्षीय व्यक्ति कि संदिग्ध अवस्था में अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के नेहरू चौक स्थित आर्यन स्टोर के समीप मौत हो गई है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के रायगंज जिला के ईटहार थाना क्षेत्र के बोरतला गांव के शंकर देव के पुत्र रामधन देव के रूप में हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल अस्पतालीय धमदाहा के उपअधीक्षा डॉ मनोज कुमार एवं आपातकालीन सेवा में लगे डॉ अंगद चौधरी ने बताया कि रामधन को सुबह नेहरू चौक निवासी सुभाष कुमार लेकर आए थे.


अस्पताल जांच के दौरान रामधन देव मृत पाया गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए लिखकर भेज दिया गया है. हालांकि रामधन के बॉडी को लाने वाले सुभाष कुमार ने बताया कि सुबह 5:00 बजे के करीब जब वह अपने दुकान आर्यन स्टोर पर गए तो पाया की पिकअप से ब्रेड लेकर आए रामधन गाड़ी में बैठा हुआ था. गाड़ी से 5-6 केरेट ब्रेड उतारने के बाद उसने शौचालय जाने की बात कही तथा आधा घंटे तक वापस नहीं लौटा. आधा घंटा तक वापस नहीं लौटने पर शंका हुआ तो जाकर देखा तो पाया कि रामधन अचेत अवस्था में शौचालय के बाहर चौकी के नीचे पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर परिवार के लोगों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंचकर उनकी लाश को प्राप्त कर लिया है तथा पोस्टमार्टम करने के लिए कई बार अनुमंडलीय अस्पताल से धमदाहा थाना गए. परंतु परिवार के लोगों को किसी ने नहीं सुना परिणाम स्वरूप पोस्टमार्टम के बगैर ही पश्चिम बंगाल वापस बैरंग लौटना पड़ा है.

रामधन पश्चिम बंगाल के रायपुर जिला स्थित परिवार ब्रेड कंपनी में एक वर्ष से काम कर रहे थे. जो अक्सर ब्रेड के लिए लेकर धमदाहा आते थे. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव ने बताया कि ब्रेड लेकर आए व्यक्ति की स्वाभाविक मौत हुई है तथा परिवार के लोगों ने किसी प्रकार की शिकायत भी नहीं की है इसलिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post