फर्जी जख्म जांच प्रतिवेदन बनाने वाले कर्मी पर प्राथमिकी

 



प्रतिनिधि,धमदाहा


एक साधारण मारपीट के मामले में सीटी स्कैन रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर गंभीर जख्म जांच प्रतिवेदन बनवाने को लेकर धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव के मोहम्मद जावेद आलम पर थाना में गैर जमानतीय धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि फर्जीवाड़ा करने में सहयोगी रहे अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में पद स्थापित चिकित्सक डॉ जानू राज एवं अस्पताल के कर्मी युगल किशोर प्रसाद एवं निरंजन कुमार वर्मा पर भी अब तक किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.तो वही इस मामले में आवेदक परवीन बानो ने वरीय अधिकारी को फर्जीवाड़ा किए गए सीटी स्कैन के आईडी नंबर के साथ दिए गए


आवेदन के बाद हुए जांच में यह स्पष्ट पता चला है कि इस फर्जीवाड़ा में अस्पताल में पद स्थापित कर्मियों ने भी आरोपी मोहम्मद जावेद को सहयोग किया था. जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के बाद अस्पताल में पदस्थापि डॉक्टर जानू राज ने सिविल सर्जन, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से लिख कर दिया है कि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में पदस्थापित दो कर्मियों के द्वारा उनके समक्ष सीटी स्कैन की छेड़छाड़ की गई रिपोर्ट प्रस्तुत कर उनसे गंभीर जख्म जांच प्रतिवेदन लिखवाया गया है. असल में हुआ मामला यूं की विगत 3 अप्रैल 2024 को धमदाहा थाना क्षेत्र के तरौनी गांव निवासी मोहम्मद जावेद आलम एवं उनके गांव के ही आदिल रशीद के साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे तो दोनों पक्षों के द्वारा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. जावेद आलम के द्वारा 3 अप्रैल को जो सिटी स्कैन करवाई गई थी

उसमें नार्मल रिपोर्ट दी गई थी वहीं पुनः 13 अप्रैल को भी सीटी स्कैन करवाई गई उसमें भी नार्मल रिपोर्ट था परंतु जिस रिपोर्ट के रेफरेंस से डॉक्टर ने गंभीर जख्म जांच प्रतिवेदन बनाया उसका स्कैनिंग कर उसके रिपोर्ट में छेड़छाड़ किया गया है. जिस सीटी स्कैन के छेड़छाड़ किए गए रिपोर्ट के बिना पर चिकित्सक ने यह जांच प्रतिवेदन बनाया है वह अस्पताल में पदस्थापित उपरोक्त दोनों कर्मियों के द्वारा ही चिकित्सक के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post