मुरलीगंज सीओ के खिलाफ आम जनता के नाम लिखी खुली चिट्ठी

 


बाजार के गली मोहल्ले में चिपकाया जा रहा है चिट्ठी


मुरलीगंज मधेपुरा 


मुरलीगंज सीओ के खिलाफ भाकपा माले प्रखंड सह जिला संयोजक केके सिंह राठौर ने आम जनता के नाम खुली चिट्ठी निकाल कर विरोध जताया है। केके सिंह राठौर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पटना, बिहार सरकार, डीआईजी कोसी प्रमंडल, आयुक्त कोसी प्रमंडल, डीएम-एसपी मधेपुरा के साथ साथ आम जनता के नाम खुली चिट्ठी लिख दी है। लिखी गई चिट्ठी में सीओ के कारनामे को दर्शाते हुए बाजार के हर गली, चौक चौराहे पर चिपकाया जा रहा है। जिसमें लिखा है कि सामाजिक संरचना के षड्यंत्र के द्वारा तोड़ने वाले प्रेम, यौन शोषण, दमन एवं अत्याचार के महीनतम ताना-बाना बुनने वाले सम्मानित पद पर आसीन होकर मुरलीगंज सीओ किसलय कुमार आखिर क्या चाहते हैं, कौन शासन प्रशासन व्यवस्था लाना चाहते हैं, चिट्ठी में लिखा है कि इन्होंने हमारे लिए तथा आपके लिए निम्नलिखित सवाल छोड़े हैं, क्या यह सच नहीं है कि मुरलीगंज सीओ किसलय कुमार एवं वैदेही (काल्पनिक नाम) की छात्रा से पढ़ाई के दौरान प्रेम रचाई, प्रेम प्रसंग कर विगत 4 वर्षों से यौन शोषण करता रहा, नौकरी के बाद लड़की से सीओ बदले नजर आ रहे हैं।


प्रेम प्रसंग के दौरान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध था लेकिन सीओ बनने के बाद यह बदल गए। दहेज के लोभ में कहीं और शादी रचाने जा रहे हैं। इस इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध लोगों के द्वारा जब पंचायत कर निपटारा करने को कहा जाता है तो यह धमकी देने लगते हैं। विदित हो कि हाईकोर्ट पटना द्वारा पारित आदेश पारा संख्या 5 में सीओ मुरलीगंज के अधिवक्ता द्वारा स्वीकार किया की क्रिमिनल अपील नंबर 442/2022 पीड़िता एवं याचिकाकर्ता द्वारा अंचल अधिकारी मुरलीगंज स्वेच्छा से शारीरिक संबंध बनाए। भाकपा माले नेता ने आरोप लगाया की सीओ किसलय कुमार असामाजिक तत्वों एवं भू माफिया के बीच घिरे रहते हैं, और सांठ गांठ से मध्यस्थता करने वाले एवं समाज की प्रमुख व्यक्तियों एवं पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हैं, इन सारी बातों का समाज में बुरा असर दिख रहा है। उन्होंने पदाधिकारी से संविधान एवं समाज की रक्षा हेतु उपयुक्त समस्या की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है। कहा कि निकट भविष्य में बढ़ते हुए जन आक्रोश किसी भी संवैधानिक आंदोलन एवं महापंचायत का रूप ले सकती है।

इस संबंध में सीओ किसलय कुमार ने कहा कि क्या है मामला हमको नहीं पता जो चिट्ठी निकाले हैं उन्हीं से पूछिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post