डकैती की योजना बना रहे 3 डकैत गिरफ्तार

 



पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर स्थित बड़ा ईदगाह के पास डकैती की योजना बना रहे पाँच व्यक्ति में से तीन अभियुक्त को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कांड के फिरार अभियुक्त मो० मुन्तसीर पिता स्व० इमामुद्दीन सा० रेहिका टोला मछट्टा थाना अमौर जिला पूर्णिया को अमौर थाना के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मो० मुन्तसीर के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अमौर थाना में वादी अमरनाथ कुमार पिता जयप्रकाश गुप्ता सा०+थाना


अमौर जिला पूर्णिया के माया चौक स्थित ज्वैलरी दुकान से चोरी की गयी 4 किलो ग्राम चाँदी के आभूषण में से 740 ग्राम आभूषण बरामद करते हुए एक अन्य अभियुक्त सागर सिन्दे को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने दो जोड़ा नेकलेश, पाँच जोड़ा पायल, छ: जोड़ा चेन,एक जोड़ा चूड़ी हार, ग्यारह छोटा छोटा टुकड़ा एवं आठ मोबाइल फोन,लैपटॉप बरामद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post