रामनवमी और ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित



कुरसेला/सिटीहलचल न्यूज़

थाना परिसर मे आगामी पर्व रामनवमी तथा ईद उल फितर को लेकर थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मंच संचालन का कार्य रणधीर जायसवाल ने किया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम उपस्थिति रहे।


बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि कुरसेला गंगा-कोसी के संगम स्थल पर स्थित है। यहां सर्वधर्म समभाव की भावना है।लोग गंगा-जमुनी तहजीब को मानते हैं। इसलिए दोनों धर्मावलंबियों से अनुरोध है कि शांतिपूर्ण माहौल में सौहाद्रता के साथ पर्व को संपन्न करने में प्रशासन का सहयोग करें। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने सभी मंदिर समिति के सदस्यों से लाइसेंस निर्गत करने तथा जुलूस निकालने को लेकर आदेश लेते हुए रूट मैप प्रस्तुत करने की बात कही। वही अफवाह फैलाने वाले तथा डीजे पर भड़काऊ अथवा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गाने, नारे एवं तलवार इत्यादि के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी की बात कही।

शांति समिति कि बैठक मेप्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलो के नेता शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी अनंत जायसवाल, पवन सिंह, मनोज जायसवाल, डीलर विनोद अग्रवाल,महेश राय, हलीम जांबाज, मिलन मंडल, केंपू मंडल लाल बहादुर मंडल, अरुण शाह, योगेंद्र गुप्ता कैलाश सहनी, विनोद राज झा, मुरारी गुप्ता, विनोद पासवान रविंद्र चौधरी, आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post