दूसरे दिन भी बालू माफियाओं पर कार्रवाई, 2 जेसीबी 16 ट्रैक्टर जब्त

 




बायसी/मनोज

पूर्णिया। बायसी प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।  बायसी थाना क्षेत्र में परमान और महानंदा नदी में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए फिर छापेमारी कर 16 ट्रैक्टर और दो जेसीबी जब्त किया गया है। विभाग ने इनसे 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। बालू माफियाओं द्वारा डेंगरा पुल के नीचे परमान और महानंदा के नदी में दो जेसीबी के माध्यम से लगातार बालू का अवैध खनन कर रहे थे। जिसके बाद अंचलाधिकारी गणेश पासवान व बायसी प्रशिक्षु एएसपी अतुलेश झा सह थानाध्यक्ष और पुर्णिया से माइनिंग विभाग सुबह 7 बजे पहुँचकर इनके खिलाफ करवाई की है।


आपको बता दे की बालू माफियाओं के द्वार सुबह के 6 बजे से रात 10 बजे तक रोजाना मिट्टी खनन करके बिहार से बंगाल में बेचने का काम करते है। वहीं लगातार सूचना के बाद बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान बालू माफियाओं के ठिकाने पर कार्यवाई कर रहे है। वही इस कार्यवाई से बायसी प्रखंड क्षेत्र में खनन माफिया में हडकंप मचा हुआ है,


माफियाओं ने कुछ दिन के लिए अपना काम बंद कर दिया है वही बालू माफिया सेटिंग के जुगाड़ में लग गए है। बालू माफियाओं द्वारा हर माह सरकार को करोड़ो रूपये की चपत लगा रहे है। इनके बड़े बड़े सफेदपोशों से सबन्ध है। अब देखना यह है कि प्रशासन यह कार्यवाई कितने दिनों तक चालू रखती है या इस हम्म8 में सब नंगे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post