रूपौली /विकास कुमार झा
पूर्णिया बसंतपुर पंचायत के वार्ड-9 चपहरी गांव में सात साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद पुलिस प्रशासन एक्सन में दिख रही है।रात साढ़े आठ बजे घटनास्थल पर पहुंच डॉग स्क्वायड की टीम आरोपी के खिलाफ एविडेंस मजबूत करने में जूट गई ।डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच सबसे पहले पीओ को वेरिफाई किया उसके बाद डॉग रीवा के मदद से आरोपी के घर तक पहुंचा। वहीं फॉरेंसिक टीम रूपौली थाना पहुंच बच्ची के शरीर पर लगे खून के धब्बे के साथ बालों का भी सैंपल लिया।इसके बाद दोनों आरोपियों के बाल के सैंपल के साथ कपड़े पर जो खून के धब्बे थे उसे भी कलेक्ट किया।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी संदीप कुमार गोल्डी रूपौली थाना पहुंच मामले की गहन छानबीन किये साथ ही रूपौली थाना अध्यक्ष अमजद अली को दिशा-निर्देश भी देते दिखे। रूपौली थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसमें दो नामजद एवं अन्य को अभियुक्त बनाया गया था त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद अभियुक्त प्रेम लाल उरांव, शेख़ नज़ीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में एसपीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। वहीं मामले को लेकर बताते चलें हैवानियत की सारी हदें पार कर सात साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानों ने पहले तो उसके साथ दुष्कर्म किया फिर गला मरोड़कर हत्या कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उसकी दाईं आंख फोड़ डाली। शव को मकई के खेत में छिपा कर फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को खेत से शव को बरामद किया था। घटना के बारे में बताया जाता है कि बच्ची के परिजनों से एक साल पूर्व मारपीट में आरोपी ने बच्ची की मां का सिर फोड़ा दिया था,
जिसके बाद ग्रामीण स्तर पर पंचायत हुई थी जिसमें आरोपी प्रेम लाल उरांव पर पंचायत के तरफ़ से जुर्माना भी लगाया गया था। जिसके बाद से आरोपी प्रेम लाल उरांव उक्त परिवार पर नज़र रखने लगा मौके पाते ही पुराने रंजिश में बच्ची को उठाकर अपने हवश का शिकार बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम लाल उरांव गांव में भी मनबढु किस्म का लोग था वै आयें दिन किसी ना किसी से शराब पीकर मारपीट किया ही करता था, जिस समय पुलिस ने हिरासत में लिया था उस समय भी प्रेम लाल उरांव शराब के नशे में धूत था।
Vosdivala ko fasi ki saja milni chahiye
ReplyDelete