आर्म्स एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार बरामद

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सीसीए वाद संख्या 02/24 के अभियुक्त मो० हैदर पिता स्व० इलियास सा० बिशनपुर थाना बनमनखी जिला पूर्णिया, गुरुवार को अपना हाजिरी देने रौटा थाना आया था जो बनमनखी थाना कांड संख्या 70 / 24 धारा 397 / 427 भा० द० वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम के फरार अभियुक्त है । प्राप्त सूचना पर बनबनखी थाना के पुलिस बल के द्वारा अभियुक्त मो० हैदर को बनमनखी थाना लाया गया।


पुछताछ के दौरान मो० हैदर ने बतलाया कि बिशनपुर कब्रिस्तान के पास मिट्टी में गाड़कर हथियार रखे है। मो० हैदर के निशानदेही पर बनमनखी थाना के द्वारा बिशनपुर कब्रिस्थान के पास से मिट्टी में गाड़ा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.04.24 को बिशनपुर चौक पर मो० हैदर एवं मो० हबीब देशी कट्टा के साथ था जिसमे मो० हबीब एक देशी कट्टा एवं गोली के साथ पकड़ाया था

तथा मो० हैदर भाग गया था । मो० हैदर अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 29.03.24 को मोहनिया पिपरा रोड मे सी०एस०पी० संचालक प्रकाश कुमार झा को गोलीमार कर 465000 रूपया लूट लिया था तथा दिनांक 19.02.24 को मवेशी व्यवसायी मो0 आशिक को गोली मार कर 253500 रूपया लूट लिया था। अपराधी के विरुद्ध बनमनखी थाना में कई मामलें दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post