पूर्णिया के सरसी से युवती का अपहरण कर भाग रहे कुख्यात को फलका पुलिस ने दबोचा




पुर्णिमा/सिटी हलचल न्यूज़ 


फलका(कटिहार): शनिवार को पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर भाग रहे एक कुख्यात बदमाश मंजीत सिंह को फलका पुलिस ने थाना क्षेत्र के निसुंदरा पुल समीप घेराबंदी कर एक स्कार्पियो वाहन व चालक समेत नाबालिग को बरामद करने में सफलता मिली है। जिसके बाद सरसी पुलिस बरामद नाबालिग व दोनों आरोपी को पकड़कर सरसी थाना ले गया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार कुख्यात बदमाश मंजीत सिंह के विरुद्ध पूर्णिया जिले के कई थानों में दर्जनों भर हत्या और लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।


बताया जाता है कि पूर्णिया के सरसी जिला परषिद रिंटू सिंह हत्या कांड के भी आरोपी है। मामले में  फलका थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गस्ती के दौरान पूर्णिया से सूचना मिली की एक कुख्यात एक नाबालिग युवती का अपहरण कर भाग रहा है। ततपश्चात फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क पर निसुंदरा पुल समीप घेराबंदी कर कुख्यात मंजीत सिंह और उनके चालक साथी जिंतेंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया। साथ ही अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के पास युवती डरी सहमी और रो व बिलख रही थी। बाद में सरसी थाना पुलिस के पहुँचने के उपरांत आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद सभी को सरसी थाना ले कर चला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post