चम्पानगर में आचार संहिता की उड़ाई जा रही है धज्जियां

 



समूह की महिलाओं को पीएम मोदी का फोटो लगा सर्टिफिकेट और ड्रोन बांटा जा रहा है।


चुनाव आयोग ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को पीएम मोदी का फोटो लगा उर्बरक फोटो हटाने का दिया है निर्देश


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अचार संहिता के मद्देनजर चुनाव आयोग ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को किसी भी खाद उर्बरक के पैकेट में पीएम मोदी की तस्वीर वाली पैकेट को हटाने के निर्देश दिए है। मगर पूर्णियाँ में इसका जमकर उलघंन हो रहा है। पूर्णिया के चम्पानगर स्थिती ZFHL जंक्शन आउटलेट में महिलाओ के बीच मोदी जी तस्वीर लगी सर्टिफिकेट का वितरण हो रहा है और मोदी सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने नैनो यूरिया, डीएपी जैसे पैकेट से मोदी की तस्वीर हटाने का फरमान सुनाया है, वहीं चंपानगर में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। अंजू जगरनाथपुर ग्रुप की ड्रोन दीदी रेणु देवी को ट्रेनिंग के उपरांत एडवेंट्ज़ अधिकारी एमडीओ एम. मुर्तजा खान, एमओ (पूर्णिया) धर्मेंद्र सिंह राजपूत, एरिया मैनेजर जुआरी रिटेल -अरविंद मिश्रा एवं स्टोर प्रभारी - श्री शशि  जेकेएस.दीपक कुमार ने पीएम मोदी जी की तस्वीर लगी सर्टिफिकेट दी और एक ड्रोन भी सौंपा गया।


बता दे कि स्वयं सहायता महिलाओ का एक ग्रुप है, जिसमें कई महिलाएं होती है। सरकार अपने तरफ से कई योजनाएं इन महिलाओं को सब्सिडी के साथ देती है। ऐसी स्थिती में महिलाएं सरकार के प्रति सकारात्मक सोच रखती है। अभी जबकि चुनाव है और चुनाव आयोग अचार संहिता का  अक्षरत: पालन करने के लिए दृढसंकल्पित है, ऐसी स्थिती में एक सरकारी आउटलेट्स द्वारा मोदी की तस्वीर लगी सर्टिफिकेट और ड्रोन देना प्रलोभन की श्रेणी में आता है। वहीं इस मामले को लेकर राजद के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार पूर्णियाँ में स्वयं सदस्यता ग्रुप, जीविका दीदी, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मार्फत वोटरों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। सभी एक तरह से सरकार का ही अंग है।


ऐसी स्थिती में इनलोगों को चुनाव कार्य से अलग रखा जाए। चम्पानगर में जिस तरह से समूह की महिलाओ को फसल में छिड़काव हेतु ड्रोन दिया गया है यह सरासर अचार संहिता का उलघंन हैं। अगर ड्रोन देना ही था तो चुनाव से पहले या बाद में देते, मगर जिस तरह मतदान से पहले दिया गया है, यह सरासर वोटर को प्रलोभन देने के जैसा है। उन्होंने जिलाप्रशासन से इस संबंध में कार्यवाई करने का अनुरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post