मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।

 


मुरलीगंज मधेपुरा 


लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से समावेशी स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दिग्घी पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दिग्घी से निकला। रैली में बीपीआरओ राजकुमार सिंह, बीएओ, राजेश चौधरी, मनरेगा पीओ भोला दास, जीविका बीपीएम रीशु अर्नेस्ट मसीह सहित बीएलओ व अन्य कर्मी शामिल रहे।


मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर गांव का भ्रमण किया गया। रैली के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान बताया गया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है। लोकसभा आम निर्वाचन के महापर्व में मतदाताओं की भूमिका अहम है। निर्वाचन महापर्व में प्रत्येक मतदाता के मत की अपने क्षेत्र और देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुँचे। मतदान से संबंधित विशेष जानकारी के लिए 1950 नंबर पर कॉल कर जानकारी लेने की बात कही गई। बताया गया गया कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ अंतर्गत मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post