पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ पुलिस ने लोकसभा चुनाव में खपत के लिए लाया गया करीब 10 लाख रुपये मूल्य के शराब को जब्त किया है। बंगाल के मालदा से आ रहे शराब की खेप को मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल चौक से जब्त किया गया है।
शराब तस्कर शराब को पिकअप वाहन में पुआल के ढेर में छुपाकर पूर्णियाँ ला रहे थे। वहीं गाड़ी के आगे पीछे चल रहे एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में 5 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सभी गाड़ियों से मिलाकर 101 कार्टून शराब बरामद किया गया जिसमें विभिन्न ब्रांड के 997.275 लीटर शराब जब्त हुआ।
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मो. तफीजुल और नीतीश कुमार पूर्णियाँ और अररिया में भी शराब कांड में शामिल रहे है।इसके अलावे एसएसबी के साथ हुए पत्थरबाजी की घटना में भी दोनों वांछित हसि। इसके अलावे संजय मंडल साकिन-खुटहा, श्रीनगर, मधेपुरा, मो.मजीद, मो.फकरुद्दीन दोनों रानीगंज निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है।