लोकसभा चुनाव को लेकर आशा कर्मी द्वारा निकाली गई रैली



बायसी से मनोज कुमार 


लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एएनएम ट्रेनिंग आशाकर्मियों एएनएम एवं सभी स्वस्थ्य कर्मी शामिल हुए। रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी से निकाली गई, जो नगर पंचायत के विभिन्न मार्गों से होते हुए अस्पताल परिसर में समाप्त हुई।


अस्पताल प्रभारी अहमर हसन ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई थी। रैली के माध्यम से लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर अस्पताल प्रशासन डाक्टर अहमर हसन,डाक्टर विजय कुमार ,बडाबाबू राजकुमार, अकाउंटेंट किंकर घोस समेत कर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post