कृमि दवा खाने के बाद स्कूली छात्रा की तबीयत बिगड़ी हुई मौत

 



बायसी/मनोज कुमार

पूर्णिया।जिले के बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में शुक्रवार को कृमि मुक्त अभियान के तहत खिलाये गए एलबिंडाजोल की गोली खाने से एक बच्ची की मौत की खबर है। बताया जाता है कि मुस्ताक आलम की 10 वर्षीय बेटी रेशमी खातून की दवा खाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और शाम होते होते बच्ची कि तबीयत और ज्यादा खराब होने लगी। फिर शनिवार सुबह बच्ची की मां, बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बच्ची को कई घंटो तक होश नही आया।


 बच्ची का माँ ने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में उसकी बच्ची ने कृमि की दवा खाई थी। वहां से आने के बाद काफी मात्रा में उल्टी हुई और धीरे धीरे तबीयत खराब होते चली गई। फिर सुबह अचानक बेहोश हो गई। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया हैं। मगर बायसी से भी इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।


इस मामले के बाबत डॉ. विजय कुमार ने बताया की कृमि की दवा पूरी तरह सुरक्षित है। बच्ची पहले से ही कमजोर थी। मौत की कुछ और वजह हो सकती है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद हसनैन को पूछने पर उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर दवा खिलाई जा रही है बाकी उनलोगों को इससे कोई मतलब नही है। वही प्रधानाध्यापक ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post