डगरूआ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। सड़क अतिक्रमण को लेक्ट तेघरा पंचायत पंचायत के ग्राम जाबर वार्ड नंबर 12 के ग्रामीणों ने दबंगो के खिलाफ डगरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीण का कहना है कि खेसरा 171 जाने वाली सड़क, जो जाबर से बिसहरी जाने वाली सड़क खाली है। उक्त सरकारी भूमि अतिक्रमण कर लिया है।
वही सड़क किनारे नाला निर्माण नही होने के कारण नाला का पानी सड़क पार करके प्राथमिक विद्यालय में जाता है। जिससे शिक्षक एवं छात्रों को काफी परेशान उठानी पड़ती है। जब ग्रामीण एवं शिक्षक मो मोहसिन, अब्दुल रशीद, मुनव्वर, मुस्तकीम, शब्बीर समेत कई अन्य लोगों को कहते है की सड़क से घर हटा लीजिए तो उन्होंने हथियार का बाल दिखाकर सड़क पर ही घर बना दिया है।
2 दिन पूर्व ग्रामीणों ने डगरुआ थाना में आवेदन दिया है, परंतु अब तक दागबा डगरूआ पुलिस दबंगईयों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वही इस मामला को लेकर अंचल पदाधिकारी डगरूआ व प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस को भी आवेदन दिए गए हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।