राजद का झंडा लगाकर हो रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब जब्त

 



भवानीपुर/बमबम यादव


पूर्णिया। भवानीपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने कुख्यात शराब माफिया राजीव साह के बिरुद्ध बड़ी कार्रवाई किया है । प्रभारी थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर राजीव साह के घर से राजद के झंडा लगे लग्जरी टाटा हैरियर को अवैध शराब सहित जप्त किया है । भवानीपुर पुलिस ने राजीव साह के घर से अवैध शराब लदे लग्जरी वाहन के अलावे पल्सर बाइक भी जप्त किया है। जबकि राजीव साह का दूर दूर तक राजद से कोई संबंध नही है


सिंर्फ पुलिस के आँखों मे धूल झोंकने के लिए राजद के झंडे का इस्तेमाल कर रहा था। धमदाहा अनुमंडल ही नहीं बल्कि जिले के सबसे बड़े कुख्यात शराब माफिया राजीव साह का इसके पूर्व भी कई बार बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा जा चुका है । इसके बावजूद राजीव साह पुलिस को चकमा देकर अवैध रूप से शराब का धंधा चला रहा है । इसके इस धंधे में उसके परिवार के सभी सदस्य भी संलिप्त हैं । कुछ दिनों पूर्व राजीव साह के दो पुत्र सुजीत कुमार और अजित कुमार के घर से भी भवानीपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा था। इसके कुछ दिनों बाद ही राजीव साह की पत्नी वीणा देवी के नाम के हाइवा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा गया था । इधर शनिवार को एकबार फिर भवानीपुर पुलिस ने राजीव साह के धत्ताटोला स्थित घर से राजद का झंडा लगे लग्जरी वाहन को अवैध शराब सहित जप्त किया है। भवानीपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजीव साह अवैध शराब की खेप लेकर अपने घर आया हुआ है ।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने सदलबल के साथ छापेमारी करने का काम किया । हालांकि छापेमारी के दौरान घर से सभी लोग भाग निकले थे । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान राजीव साह के घर से राजद का झंडा लगा टाटा हैरियर नंबर बीआर 11 एआर 3025 से अवैध शराब बरामद किया है । उन्होंने बताया कि जप्त किये गए टाटा हैरियर से 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है । प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त किये गए हैरियर और पल्सर को थाना लाया जा चुका है । उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post