अचार संहिता के बाद उतारे जा रहे राजनीतिक पोस्टर



भवानीपुर/बमबम यादव


पूर्णिया। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने की घोषणा के साथ ही प्रखंड प्रशासन सख्त हो गया है । शनिवार की संध्या भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ मुख्यालय में लगे राजजीतिक पोस्टर को उतरवाने का काम किया ।


इस दौरान अधिकारियों ने समूचे प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर लगे राजनीतिक पोस्टर एवं झंडा को फाड़ने एवं उतरवाने का काम किया । भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि किसी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उलंघन प्रखंड क्षेत्र में नहीं होने दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post