पूर्णिया के विकास में संतोष कुशवाहा का कोई योगदान नहीं: कॉंग्रेस

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, वरिष्ठ नेता रंजन सिंह, आस नारायण चौधरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा आदि ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करते हुए पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा द्वारा 10 साल बेमिसाल और उपलब्धि को बताए जाने को झूठ का पुलिंदा और गुमराह करने वाला बताया और कहा कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि की माँग चार दशक पुरानी है। लगातार इसको लेकर यहां के प्रबुद्ध नागरिकों और छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जाता रहा है, जिसमें आज तक सांसद ने अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं कराई।


नेताओ ने कहा कि पूर्णिया नरेनपूर 131 ए माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की योजना थी। इस प्रकार पूर्णिया मधेपुरा न 107 निर्माण माननीय शरद यादव जी की देन है, इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक खिलाड़ियों एवं खेल संघो के प्रयास से खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई और बना।  इसमें संसद की भूमिका कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया से एसबीआई का जनरल ऑफिस भागलपुर चला गया, पूर्णिया से दूरदर्शन सहरसा चला गया, कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा मुजफ्फरपुर चली गई और सांसद मुंह देखते रह गए।


पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर यहां के स्थानीय लोग चरणबद्ध आंदोलन करते आ रहे हैं संसद में आज तक किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहना भी उचित नहीं समझा। पूर्णिया में विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार है आज तक किसी भी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आवाज उठना भी पसंद नहीं समझा, आज जब चुनाव का समय आ गया है तो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए दूसरे के द्वारा किए गए योजनाओं को अपनी उपलब्धि बात कर जनता के आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। लेकिन आगामी चुनाव में जनता उनको बाहर का रास्ता दिखाने के लिए बेताब है इन 10 वर्षों में पूर्णिया में लगा ही नहीं की कोई सांसद भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post