मुरलीगंज संवाददाता
नगर पंचायत वार्ड एक काशीपुर मोहल्ला में रविवार की देर रात एक घर में अचानक आग लगने से दो ट्रैक्टर समेत 20 से 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। गृह स्वामी ने बताया कि स्थानीय पड़ोसी के द्वारा जानकारी हुई। पहुंचे तो देखा कि घर सहित सब कुछ जलकर राख हो गया था। स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाई गई। लेकिन तब तक घर, दो ट्रैक्टर इंजन सहित सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। सोमवार को
गृहस्वामी नन्दकिशोर यादव
ने अंचल और थाना में आवेदन देकर जांचों प्रांत कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि घर में बिजली कनेक्शन भी नही है। फिर भी अचानक घर में आग लगने और सब कुछ जलकर नष्ट होने से लगता है किसी के द्वारा साजिश के तहत घटना को अंजाम दिये जाने का आशंका जाहिर किया है। सीओ किसलय कुमार ने कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई किया जाएगा।