मुरलीगंज संवाददाता
शहर के बीएल हाई स्कूल मैदान पर रविवार की शाम न्यू टाॅउन स्पोर्ट कल्ब के तत्वाधान में सात दिवसीय जिला स्तरीय टी-20
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच पूर्णिया बनाम अररिया टीम के बीच खेला गया। जिसमें पूर्णिया टीम ने 30 से अररिया को पराजित कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। टाॅस जीतकर पूर्णिया टीम के खिलाड़ियों निर्धारित ओवर में 162 रन बनाकर आल आउट हो गए।
जबाव में अररिया टीम के खिलाड़ियों ने 19 वें ओवर में 132 रन पर आल आउट हो गए। इस तरह अररिया टीम टुनामेंट से बाहर हो गए। पहला लीग मैच में पूर्णिया टीम के बिट्टू यादव द्वारा 49 गेंद में 73 रन बनाने पर मेन ऑफ द मैच घोषित हुआ। टूर्नामेंट में अम्पायर नीरज कुमार बंटी और राहुल कुमार थे। कमेंट्री अजीत कुमार, सुरज कुमार और स्कोरिंग लोकनाथ ने किया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि ने किया। इस दौरान मुख्य पार्षद ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला वर्धन किया। मौके पर नवीन साह, गुंजन कुमार, बच्चन कुमार, भाष्कर यादव, निखिल सिंह, रोहित यादव, राहुल यादव, अमित यादव सहित न्यू टाॅउन स्पोर्ट कल्ब के सदस्य मौजूद रहे।