मंत्री बनने के बाद डॉ. दिलीप जयसवाल पहुँचे बायसी, कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

 



बायसी/ मनोज कुमार


पूर्णिया। भाजपा कोटे से पहली बार सरकार में मंत्री बनाने पर विधान पार्षद डॉ. दिलीप जयसवाल के बायसी पहुंचने के बाद कार्यकर्ता सहित लोगों ने भव्य स्वागत किया। बायसी में भाजपा नेता राजेश मेहता नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए खुशी जताया है। बताते चले कि सीमांचल से पहली बार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बने डाक्टर दिलीप जयसवाल रविवार को बायासी के धरती पर पहुचे, बायसी के धरती पर पहुचते ही एनडीए के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने बायसी पूरब चौक पर फूल माला एव फूल का गुलदस्ता देकर कर भव्य स्वागत किया!


मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल के बायसी पहुंचते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर झूम उठी, वह मंत्री जायसवाल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के कार्यकाल में पहली बार मैने मंत्री बना हैं मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोपा गया है मै उनके दिशा निर्देश पर चलकर जहां तक हो सकेगा हम पूरे बिहार का विकास करेंगे और जितने भी जमीनी समस्या है उनको दूर करने का कार्य करेंगे और क्षेत्र मे जमीन मोटेशन या कोई भी जमीनी समस्या पर दलाल के द्वारा मोटी रकम लेकर कार्य करने का काम करता है वैसे दलालो को बहुत जल्द सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करेंगे! भाजपा नेता राजेश मेहता ने कहा की विधान पार्षद डॉ दिलीप जयसवाल जैसे ही मंत्री की शपथ लेने पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं डॉ दिलीप जयसवाल मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बायसी मे आके कहा कि एनडीए के नेताओं के द्वारा जो विश्वास मुझ पर किया है इसके लिए सभी नेताओं को बधाई देता हूँ। पहली बार मंत्री बनाया गया हूँ मंत्री बनने का फर्ज बखूबी करूंगा। सीमांचल क्षेत्र के पूरे बिहार में घूम घूम कर काम को पूरी करने का कोशिश करेंगे।

मौके पर भाजपा नेता राजेश मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनु झा, राजीव महतो, धिरेन्द्र वर्मा, रंजीत कुमार साह, नवल किशोर दास, अशोक महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सकीलूर्रहमान, जदयू प्रखंड उपाअध्यक्ष नाजिल आलम, बाबुल बोसाक, फूरकान आलम, फिरोज आलम, लोक जनशक्ति पार्टी युवा जिला महामंत्री आनंद राय, जिला संगठन मंत्री प्रकाश कर्मकार, सुशील कुमार, जिला अध्यक्ष नारायण दास आदी के साथ साथ सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता एव क्षेत्र के लोग स्वागत के लिए मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post