कदवा/प्रभात सिंह
कटिहार/कदवा प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहो पर आज दिन शुक्रवार को बिहार अग्निशमन सेवाएँ गृह विभाग के द्वारा ।होलिका दहन के समय अग्नि सुरक्षा हेतु ध्यान देने योग्य बातों पर ग्रामीण आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय आग से बचाव के लिए क्या करें। आग से बचाव के लिए क्या ना करें। इन सभी विषयों पर कई तरह का लोगों को दिया गया टिप्स। और लोगों के बीच पर्ची का भी किया गया वितरण। विशेष कर होलिका दहन को लेकर बैनर पोस्टर कैंप लगाकर लोगों को दी गई गैस सिलेंडर से आग सुरक्षा एवं बचाव की महिलाओं को दी गई जानकारी साथ ही साथ युवाओं को भी होलिका दहन के समय अग्नि सुरक्षा हेतु ध्यान देने योग्य बातों की दी गई टिप्स। होलिका दहन घनी आबादी के बीच ना करें।
होलिका दहन झुग्गी झोपड़ी गेहूं की खेत तथा खलिहान के पास ना करें ।होलिका दहन ऐसे स्थान पर ना करें जहां पर ऊपर विद्युत तार हो अथवा पास में ट्रांसफार्मर हो। होलिका दहन अति ज्वलनशील पदार्थ के भंडारण तथा पेट्रोल पंप गैस गोदाम किराणा डिपो आदि के नजदीक न करें। इन सभी बातों को जानकारी देते हुए अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी रामजिवास पाण्डेय ,अ०-रूपेश कुमार, अ०-राहुल कुमार सिंह, अ०-विजय कु० पाण्डेय,अ०-रूपेश कुमार यादव उपस्थित थे।