पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय लालू प्रसाद यादव से पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से राजद कोटे से उम्मीदवारी की माँग किया है । सीमांचल क्षेत्र में राजद के जनाधार को ध्यान में रखकर कम से कम दो सीट पूर्णिया एवं अररिया में राजद उम्मीदवार होने से महागठबंधन दलों को काफ़ी फ़ायदा होगा ँन।
राजद से पिछड़े एवं अतिपिछड़े वर्ग से उम्मीदवार बनाये जाने से शतप्रतिशत जीत सुनिश्चित हो सकता है । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि पूर्णिया की आम जनता ख़ासकर पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के नए चेहरे को तलाश रही है । अन्य दलों को सीट छोड़ने से राजद कार्यकर्ता में उत्साह नहीं रह जाएगा । राजद संगठन की ओर से प्रत्येक बूथों पर लंबे समय से कमिटी का गठन किया गया है । जिसका सीधा प्रभाव राजद उम्मीदवार होने से ही चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में जायेगा । अन्य दलों को सीट छोड़ने से सीमांचल क्षेत्र में राजद के लिए आत्मघाती कदम होगा ।