मछली मारने के दौरान नदी में डूबकर मछुआरे की मौत



पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़


मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज कारी कोसी नदी में मछली मारने के दौरान एक ब्यक्ति की पानी मे डूबकर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है।


मृतक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज पंचायत के बिक्रमपुर गांव के वार्ड 9 निवासी संजय महलदार (39) के रूप में हुई है। बीते 5 महीने पहले ही मृतक के बड़े बेटी की मौत हो गई थी। संजय अपने पीछे 4 बच्चे और पत्नी छोड़ गया। 


घटना को लेकर ग्रामीण राजेन्द्र महलदार ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ खेत पर गए हुए थे। वही संजय महलदार कारी कोसी नदी में मछली मार रहा था। करीब एक घण्टे बाद जब वे खेत से वापस आए तो उन्होंने देखा कि उसका झोला व जाल नदी किनारे रखा हुआ है। काफी खोजबीन के बाद भी जब कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो उन्हें संजय के डूबने की आशंका हुई। जिसके बाद स्थानीय गोताखोर नदी में कूदे। घंटों की मशक्कत के बाद नदी की गहराई में फंसे शव को बाहर निकाला गया और घटना की सूचना परिजनों को दी गई।  मौके पर पहुंचे लालगंज के मुखिया मो असलम ने मृतक के परिजनों का ढांढस बढ़ाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post