अंतिम लीग मैच में मुरलीगंज ने सुपौल को हराकर सेमीफाइनल पहुंचे



मुरलीगंज संवाददाता 


शहर के बीएल इंटर स्कूल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में मुरलीगंज ने सुपौल को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। गुरूवार की रात सुपौल टीम के खिलाड़ियों ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।


जबाव मुरलीगंज न्यू टाॅउन स्पोर्ट कल्ब के खिलाड़ियों ने 14 वें ओवर में छह विकेट खोकर जीत हासिल कर  सेमीफाइनल में जगह बनाया। इससे पहले चौथे लीग मैच का शुभारंभ लायंस कल्ब अध्यक्ष डाॅ रूपेश कुमार ने कराया। मौके दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचित हुए।

टूर्नामेंट में निर्णायक नीरज कुमार बंटी और राहुल कुमार थे। कमेंट्री अजीत कुमार, बच्चन कुमार और स्कोरिंग लोकनाथ ने किया। पहला सेमीफाइनल न्यू टाॅउन स्पोर्ट कल्ब मुरलीगंज और मधेपुरा टीम के बीच खेला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post