मुरलीगंज संवाददाता
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सीमा पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस का वाहन जांच अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार को शहर के गौशाला चौक समीप मधेपुरा-पूर्णिया चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच की गई। दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की पुलिस ने गहनता से जांच की। इस दौरान चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। बिना जांच के किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था।
इस दौरान उत्पाद विभाग अधीक्षक विपिन कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर संजय प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष मंजू कुमारी घंटो तक चेक पोस्ट पर मौजूद रहे। विशेष रूप से यह जांच की जा रही है कि किसी के द्वारा चुनाव में खर्च के लिए रुपये तो नहीं ले जाया जा रहा हैं। बताया जाता है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रूपये खपाये जाने की आशंका रहती है। ऐसा कतई न हो इसके लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि जो लोग वाहन नियमो का पालन नहीं करेंगे उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावे चुनाव के दौरान भारी मात्रा में रुपया की आवाजाही न हो इसपर भी पुलिस की नजर है। मुख्य रूप से चुनाव में शराब खपाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। बिना हेल्मेट बाइक सवार को जुर्माना किया जाएगा। इस दौरान एसआई बबलु कुमार, एसआई विकास कुमार मिश्रा सहित पुलिस बल तैनात थे।