दो सौ नशीली कैप्सूल के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार



धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़


पूर्णिया। धमदाहा थाना पुलिस ने किराना दुकान एवं घर में रखकर प्रतिबंधित नशीली दवा को बेचने वाले नीरपुर गांव के बुच्चन मियां को दवा के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रशिक्षु सह डीएसपी थाना धमदाहा थाना अध्यक्ष कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनकी अगुवाई में धमदाहा थाना के अवर निरीक्षक पवन कुमार चौधरी, प्रदीप ठाकुर सहित थाना बल ने थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में बुच्चन मियां के घर एवं दुकान पर एक साथ छापामारी किया


जहां से उसके किराना दुकान एवं उनके घर से 200 की संख्या में ट्रामाडोल नामक नशीली कैप्सूल को जप्त किया गया है। कैप्सूल जप्त किए जाने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर को संबंधित कैप्सूल का सैंपल दिखाया गया है तथा ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा उक्त ट्रामाडोल कैप्सूल में नशा कि मात्रा अधिक होने कि पुष्टि करने के पश्चात आरोपी बुच्चन मियां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बुच्चन मियां पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान नशीली दवा को आसपास के इलाके में नशा का सेवन करने वाले युवा एवं दूसरे लोगों को बेचे जाने की बात स्वीकार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post