1197 लीटर अंग्रेजी एवंम 100 लीटर देशी शराब किया गया विनिष्टिकरन



धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़


पूर्णिया। अनुमण्डल पदाधिकारी धमदाहा राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी तथा उत्पात विभाग के निरीक्षक के मौजूदगी में अनुमंडल  के थाना में अलग-अलग जगह से पकड़े गए अंग्रेजी एवं देशी शराब को शुक्रवार को पुराने धमदाहा थाना प्रांगण में किया गया।


इस संबंध में एसडीओ राजीव कुमार एवं एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी ने संयुक्त रूप बताया कि  भवानीपुर थाना से 40 लीटर देशी शराब व 1107 लीटर अंग्रेजी, कोठी थाना से 60 लीटर देशी शराब व 90 लीटर अंग्रेजी शराब का गड्ढा खोदकर एवं आज के हवा लेकर विनाश किया गया है। शराब विनष्टीकरण के दौरान उत्पाद निरीक्षक के अलावा भवानीपुर एवं बरहरा कोठी थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post