मधेपुरा की 61 वर्षीय महिला का धमदाहा अस्पताल में हुआ ऑपरेशन



प्रतिनिधि,धमदाहा


मधेपुरा से अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंचकर मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। जी हां मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियाऔंदा गांव की 61 वर्षीय महिला खमदा देवी के पेट के हर्निया का ऑपरेशन अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में किया गया है। इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सर्जन डॉ बागेश्वर एवं एनेस्थीसिया डॉ मुस्ताक एवं अस्पताल के तकनीकी सहयोगियों के द्वारा मधेपुरा जिला की 61 वर्षीय महिला का के हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया है।


अस्पताल पहुंची महिला के परिजनों ने बताया कि इस इलाज को लेकर वे लोग मधेपुरा जिला में भी कई सरकारी अस्पताल में चक्कर लगा चुके हैं तो निजी अस्पताल में हर्निया के इलाज का फीस काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण वह पता करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंचे जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की सहमति जताएं‌।

गुरुवार को ही मरीज को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया जहां अस्पताल की टीम द्वारा विभिन्न तरह के जांच करने के पश्चात शुक्रवार को ऑपरेशन कर दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सकों ने बताया कि एतिहात के तौर पर मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post