थाना में होली को लेकर शांति समिति कि बैठक आहूत की गई.



प्रतिनिधि,धमदाहा


अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा थाना प्रांगण में होली को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह धमदाहा थाना अध्यक्ष कनिष्क कुमार एवं पुलिस निरीक्षक कुमार अभिनव ने संयुक्त रूप से क्षेत्र से आए दोनों समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने कि अपील किया।


मौके पर अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से होली के दौरान अश्लील गाने बजाने, डीजे बजाने तथा किसी प्रकार का भी हुड़दंग नहीं करने जैसी बातों पर विचार विमर्श किया मौके पर उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म बनाने वाले लोगों का रमजान चल रहा है इसलिए होली मनाने वाले लोग इस बात का भी ख्याल रखेंगे दूसरे समुदाय के लोगों जागरण किसी प्रकार का भी गुलाल एवं रंग नहीं लगे ताकि किसी भी समुदाय को किसी प्रकार की भी परेशानी है

कष्ट का सामने करना पड़े। अधिकारियों ने कहा कि सभी समुदाय के होली को गंगा जमुना तहजीब के तौर पर सोहार्द पूर्ण वातावरण में मिलजुल कर होली को मनाए ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे। होली के दौरान किसी प्रकार के भी नशा के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है। बैठक में अवर निरीक्षक अंशु कुमारी, जितेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद नौशाद, अरुण कुमार चौधरी, शाह मीरान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post