सिटी हलचल प्रतिनिधि कुरसेला।
कुरसेला थाना परिसर में हिंदू धर्म के मुख्य पर्व रंगों के उत्सव होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तथा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में जनप्रतिनिधि तथा समाज के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया।बैठक में सर्वप्रथम सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की अपील की गई। जनप्रतिनिधियों में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने वाले तथा एवं विक्रय करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु सघन गश्ती वर्म छापेमारी अभियान चलाने की अपील की। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने प्रतिनिधियों से प्रशासन का सहयोग करते हुए हुड़दंगीयों तथा उपद्रव एवं अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना साझा करने की बात कही एवं आपसी भाईचारा बरकरार रखते हुए शांतिपूर्ण रूप से पर्व के समापन की बात कही।
थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार एवं अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम ने बताया कि होली जीवन में शांति, खुशियों के रंग भरने,भाईचारा एवं मित्रता का प्रतीक है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना होने को लेकर वर्तमान वर्ष में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी स्थान पर डीजे बजाने को लेकर डीजे जब्त करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस के द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर तेज रफ्तार चलाने वाले वाहन चालकों,उचक्को हुड़दंगीयों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, रणधीर जायसवाल,राघवेंद्र प्रताप सिंह,अनंत जायसवाल,राजेंद्र यादव,गौतम महतो, लाल बहादुर मंडल अरुण साह,पवन सिंह,सरवन सिंह,मो.जलाल आदि उपस्थित थे।