बाइक की आमने-सामने भिड़ंत से एक की मौत तीन रेफर



कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मड़वा चौक के समीप गंगा दार्जिलिंग पथ पर दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं एक की स्थिति समान्य बताई जा रही है। सभी जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों व कोढ़ा पुलिस के सहयोग से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए तीनों जख्मी को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक काढ़ागोला सड़क मार्ग से एक बाइक पर सवार दो युवक काढ़ागोला दिशा की तरफ से आ रहे थे।


वहीं एक बाइक पर सवार तीन युवक पुर्णिया दिशा की और से काढ़ागोला की तरफ  जा रहे थे इसी बीच गंगा दार्जिलिंग पथ पर कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मड़वा के समीप आमने सामने दोनों बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गया।जिससे की पाँच व्यक्ति सड़क दुघर्टना में जख्मी वही चार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं मौके पर  स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों के सहयोग से पाँच घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया। जहां पाँच घायलों में से इलाज के दौरान एक 30 वर्षीय युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। एक की स्थिति समान्य वहीं तीन घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु हायर सेन्टर पूर्णिया रेफर कर दिया गया।उमा देवी ने बताई की मृतक मेरा भतीजा था जिसका नाम मित्तन  कुमार ऋषि उम्र 25 वर्ष रानीपतरा पुर्णिया थाना मुफस्सिल का रहने वाला  है वही उनके भाई छित्तन ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक विंदेश्वरी ऋषि के पुत्र व मेरे भाई मित्तन ऋषि पत्नी से मिलने बरारी के  लक्ष्मीपुर जा रहा था जिसका की दो पुत्र व एक पुत्री भी ससुराल में अपनी मां के रह रहा था मिलने जाने के दौरान यह सड़क दुघर्टना घटित हो गई ।

व घायल व्यक्तियों के रूप में गोविन्द कुमार 25 वर्ष थाना रानीपतरा पूर्णियां,सुरज मेहता इंद्रानंद मेहता साकिन झिटकिया निवासी बताया जाता है। जबकि एक जख्मी की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया थी। जबकि मामले में कोढ़ा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं। जबकि मृतक के परिजनो के बिच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा पहुंचते ही कोहराम मच गया जिस कारण अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया व परिजनों का रोरोकर हाल बेहाल हो गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post