कटिहार/राजशेखर
कुरसेला थाना क्षेत्र के गुरुवार रात्रि 11.30 में तिनघरिया ढाला के निकट अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चांदपुर निवासी रमण कुमार (26) वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक बाइक चालक पंजाब से लौट रहे चचेरे भाई को लाने स्टेशन जा रहा था। घटना गुरुवार की देर रात्रि की है। बताया जाता है कि रमन कुमार पिता करू मंडल पंजाब में मजदूरी कर रहे अपने भाई पारो मंडल को घर ले जाने के लिए स्टेशन जा रहा था। इसी क्रम में तीनघरिया रेलवे ढाला के पहले अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। चचेरा भाई आनंद कुमार ने बताया कि रमन की शादी एक शाल पहले गुड़िया कुमारी से हुई थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।