बैसा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन क्षेत्र में गुरुवार को पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना के साथ किया गया। महाआरती के बाद मां की प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न नदियों तक ले जाया गया। जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जित किया गया।
मौके पर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए मां सरस्वती को विदाई दी। इससे पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व महिलाओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को सरस्वती पूजन की बधाई दी। मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया।विसर्जन से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने मां की भव्य आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।