खुशखबरी: जानकी ट्रैन अब पूर्णिया कोर्ट व जानकीनगर में भी रुकेगी

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया के लोगो की काफी लंबे समय से पूर्णिया कोर्ट में जानकी एक्सप्रेस ट्रैन का ठहराव की माँग पूरी हो गई है। रेल मंत्रालय ने पूर्णियाँ कोर्ट के साथ साथ जानकीनगर में भी इसके ठहराव के लिए हरी झंडी दे दी है। 15283 मनिहारी से जयनगर और 15284 जयनगर से मनिहारी दोनो ही ट्रैन का ठहराव पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में होगी। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिंहा ने इस बाबत पत्र जारी किया है। 
बता दे कि पूर्णियाँ कोर्ट स्टेशन शहर के बीचों बीच है जिससे लोगो को अब ट्रैन पकड़ने के लिए ज्यादा परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले यात्रिओ को ट्रैन पकड़ने के लिए शहर मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर पूर्णिया जंक्शन जाकर ट्रैन पकड़ना होता था। चुकी जानकी ट्रैन का टाइम रात्रि 12:35 बजे है, इसलिए लोगो को देर रात्रि सवारी भी नहीं मिलती थी, लोगो को गाड़ी रिजर्व करके पूर्णिया जंक्शन जाना पड़ता था। रेलवे बोर्ड की इस घोषणा के बाद लोगो मे खुशी है। फिलहाल रेलवे बोर्ड द्वारा कोई टाइम नहीं बताया गया है मगर जानकी ट्रैन रात्रि पूर्णियाँ जंक्शन से 12:40 बजे खुलने के बाद 5 मिनट यानि 12:45 बजे पूर्णियाँ कोर्ट से खुलेगी। वही 01:16 में बनमनखी से खुलने के बाद 01:20 में जानकीनगर पहुँचेगी। फिर 01:32 बजे मुरलीगंज पहुँचकर अपने निर्धारित समय सहरसा समस्तीपुर होते हुए जयनगर तक जाएगी।
 वहीं जयनगर से वापस दोपहर 01:40 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुँचेगी। वहीं इसके साथ साथ खजौली स्टेशन पर भी दोनो तरफ से आने पर ट्रैन रुकेगी।
वहीं बता दे कि पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में जानकी ट्रैन ठहराव को लेकर कई बार आंदोलन हो चुका है। 2008 में आई बाढ़ से पहले जानकी ट्रैन का ठहराव होता था, मगर कई वर्षों तक फिर बंद कर दिया गया था। अभी हाल ही में डीआरएम द्वारा निरक्षण के क्रम में शहर के प्रबद्ध जनों ने जानकी ट्रैन के ठहराव की माँग की थी। जिसके बाद डीआरएम ने आश्वासन दिया था कि मंत्रालय को प्रपोजल भेज दिया गया है। वहीं मंत्रालय ने अब हरि झंडी दे दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post