कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
कदवा प्रखंड क्षेत्र के सिकोरना पंचायत अंतर्गत कल्याणी नदी के, किनारे माघी पूर्णिमा के अवसर पर चार दिवस मेले का होगा आयोजन। बता दें कि प्रखंड के सिकोरना पंचायत में स्थित कल्याणी नदी में ,माघी पूर्णिमा के अवसर पर कदवा के। अलावा कई प्रखंडों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। और नदी में स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है, कि यहां सच्चे मन से मांगी हर मुराद पूरी होती है। लोगों का कहना है कि ,इस कारण ही इस नदी का नाम कल्याणी नदी पड़ा हें।
मेले के आयोजन में मेले का अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र सिंह ,कोषाध्यक्ष मुकेश चौधरी, मुर्तुजा ,अजिजूर, बनारसी और कारण इत्यादि का सहयोग देखने को मिल रही है। इस मेले में स्थानीय ग्रामीण प्रत्येक वर्ष काफी लुप्त उठाते हैं। और मनोकामना पूर्ण होने