कलश यात्रा के साथ ही महाविष्णु यज्ञ का हुआ शुभारंभ ,वैदिक मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र

 


रूपौली /विकास कुमार झा 

पूर्णिया: रूपौली प्रखंड के भिखना गांव में आयोजित होने वाले 9 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ को लेकर रविवार की सुबह कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।सूर्य की लालिमा के साथ ही इलाके के लोग यज्ञ स्थल पर नए परिधान पहन कर पहुचने लगे ।देखते ही देखते पूरा यज्ञ स्थल कलश यात्रा में शामिल होने वाले महिलाओं से भर गया ।बनारस से आये पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही हजारों की संख्या में महिलाएं सर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल से नंगे पांव राधे -राधे का नारा लगाते हुए निकल गई ।कलश यात्रा के साथ आगे -आगे  चल रहे डी जे पर बज रही भक्ति गीत संगीत पर बूढ़े ,बच्चे ,जवान सब झूमते नाचते भक्ति रस में सरोबार हो राधे -राधे का नारा लगा रहे थे ।चारो तरफ देखते ही देखते राधे -राधे के नारों से गुंजायमान हो गया ।ग्रामीणों के द्वारा कही छत से तो कही सड़क किनारे खड़े होकर लोग फूलों की बारिश कर स्वागत करते दिखे ।


लोग सड़कों पर कलश यात्री के गुजरने से पहले पानी के बौछारों से धोते रहे ।कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर महाबाड़ी होते हुए कारी कोसी नदी के फरसन कुटी घाट पहुँच जल भरा ।उसके बाद मुनि बाबा स्थान पहुँच सभी कलश यात्री परिक्रमा कर पुनः निकल गए ।उसके बाद भिखना चैराहे पर स्थित बजरंग बली स्थान पहुँच परिक्रमा किया ।वहां सीधे भिखना गांव के पश्चिम स्थित नाथ बाबा स्थान पहुँच परिक्रमा किया ।नाथ बाबा स्थान से सभी कलश यात्री राधे -राधे का नारा लगाते बहदुरा गांव की तरफ रुख किया ।बहदुरा चौक स्थित बजरंगबली मंदिर और बहदुरा मोड़ स्थित बिषहरी स्थान का परिक्रमा कर सीधे इलाके के प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुँच परिक्रमा किया ।जहाँ पूर्व से मौजूद मुखिया सोनी सिंह सभी कलश यात्रियों पर फूल बर्षा कर स्वागत किया । जगह -जगह ग्रामीणों के द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के लिए मीठा पेय जल की ब्यवस्था की गई थी ।

लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा पूर्ण कर सभी कलश यात्री यज्ञ स्थल पहुँचे ।जहाँ पूर्व से मौजूद पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिवत कलश को पूजा पंडालों में स्थापित किया ।उसके बाद भगवान विष्णु के प्रसाद का चढ़ावा सभी कलश यात्रियों और यज्ञ स्थल में उपस्थित लोगों के बीच वितरित किया गया ।पूरे कलश यात्रा के दौरान विधि ब्यवस्था की देखभाल के लिए अकबरपुर ओपी और रूपौली पुलिस साथ -साथ चलती रही ।कलश प्रतिस्थापित होते ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही 9 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ का विधिवत शुभारंभ हो गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post