पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
विहिप बजरंगदल पूर्णिया ने युवा युवतियों से अनुरोध किया है कि वेलेंटाइन डे के नाम पर यदि अश्लील और अशोभनीय हरकत करते सार्वजनिक स्थलों पर यथा पार्क, रेस्टोरेंट, होटल में पकड़े जाएंगे तो बजरंगदल सख्त कार्रवाई करेगी। सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील और अशोभनीय हरकत करना गैरकानूनी है। प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। बजरंगदल संयोजक श्री गुड्डू पटेल ने कहा कि वेलेंटाइन डे हमारी संस्कृति नहीं है। ये पाश्चात्य अप संस्कृति है। जो अश्लीलता फैलाती है। हम लोग इस तिथि को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाते हैं। 14 फरवरी को ही सरस्वती पूजा भी है। सरस्वती पूजा हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मर्यादित तरीके से मनाने का अनुरोध बजरंगदल जिला गौरक्षा प्रमुख श्री मुकेश कुमार ने युवा युवतियों से किया है।
जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह ने बताया कि इसी तिथि को पुलवामा आतंकी घटना घटी थी जिसमें हमारे दर्जनों सैनिक ने अपने प्राण की आहुति दी थी। इसलिए इस तिथि को हमलोग उन हुतात्मायों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। विहिप बजरंगदल के जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, विनित भदोरिया, प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह, जिला गौरक्षा प्रमुख श्री मुकेश कुमार,नगर अध्यक्ष वैभव सिंह, उपाध्यक्ष चंदन राज, नगर मंत्री आनन्द राज, नगर सह संयोजक श्री राहुल राज, नगर विधि प्रकोष्ठ संयोजक श्री रंजन कुणाल, जिला मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती मधु भारती, गौरव , सोनू, रिज्जु, सुजन, मनोज कुमार साह, सोनू मिश्रा,ने सामुहिक रूप से युवा युवतियों से अनुरोध किया है कि वेलेंटाइन डे के नाम पर सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील हरकत और अपसंस्कृति नहीं फैलावें। अपनी समृद्ध संस्कृति को बरकरार रखें।