पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
लालू के शासन को गुंडा राज कहने वाले के शासन में विधायक के पति और बेटे को जबरन पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज रही है।क्या यही सुशासन है? इस राज में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो गई है। फ्लोर टेस्ट से पहले बीमा भारती के पति बेटे की गिरफ्तारी होने के बाद बीमा भारती अपने ही सरकार से नाखुश है। उंन्होने बताया कि रविवार की शाम लगभग सात बजे जब मैं मीटिंग में शामिल होने पटना जा रही थी तो मेरी गाड़ी के पीछे मेरे पति और बेटे की गाड़ी थी ।जिस पर मेरे नाम से लाइसेंसी आर्म्स और मेरी बेटी जिला पार्षद रानी भारती के नाम से लाइसेंसी आर्म्स था ।मैं और रानी भारती एक ही गाड़ी पर थी जिस पर सुरक्षा के लिए सरकारी गॉर्ड था ।सुरक्षा के ख्याल से दोनों लाइसेंसी हथियार अपने पति की गाड़ी पर रखी थी ।
दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार के इशारे पर मेरे पति और बेटे की गाड़ी को मोकामा पुलिस डिटेंन कर लिया ।जब सूचना मिली तो मैं तुरंत लौट कर आई।लेकिन पुलिस ने वोटिंग के बाद छोड़ने की बात कहने लगी ।आज विधानसभा सत्र खत्म होने के वाद मोकामा आई लेकिन मोकामा पुलिस मेरी एक नही सुनी जबरन आर्म्स एक्ट लगा कर मेरे पति अबधेश मंडल ,बेटा राजा के साथ ही अन्य 7 यानी कुल 9 लोगो को सोमवार को 9 बजे रात में न्यायालय खुलवा कर जेल भेज दिया गया।