पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
बिहार में नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद उन विधायको का भी इलाज करना शुरू कर दिया है जो पाला बदलने वाले थे। विधायको की बैठक में रुपौली विधायक बीमा भारती के न पहुँचने से ही वह नीतीश कुमार के निशाने पर थे। वही सोमवार को प्लोर टेस्ट से पहले मोकामा पुलिस ने बाईपास में चेकिंग के दौरान रविवार को रुपौली की जदयू विधायक के पति अवधेश मंडल, उनके पुत्र राजकुमार उर्फ राजा और उनके भाई का पुत्र पंकज कुमार मंडल समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनलोगों पर अवैध रूप से लाइसेंसी राइफल का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। वही सोमवार को देर रात बाढ़ सिविल कोर्ट में सभी की पेशी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि रुपौली की जदयू विधायक बीमा भारती फ्लोर टेस्ट में भाग लेने अपने घर भिट्टा से पटना जा रही थी। साथ मे 3 गाड़ी में उनके पति और पुत्र समेत कई लोग थे। वही मोकामा पुलिस ने बाय पास में चेकिंग महिम शुरू की थी। इस दौरान गाड़ी की चेकिंग की गई तो तीन राइफल के साथ सभी को हिरासत में लिया गया। इस बाबत अवधेश मंडल ने बताया कि जैसे ही उनकी गाड़ी पुल पार की सभी को रोक लिया गया। वहीं विधायक की गाड़ी को आगे जाने दिया। उंन्होने बताया कि गाड़ी से उतारने के बाद उनलोगों को दूसरी गाड़ी में लेकर चले गए जबकि उनके पास कोई अवैध हथियार नहीं था। अवधेश मंडल ने बताया दो हथियार विधायक के नाम से है और एक उनकी बेटी के नाम से है।
वही मोकामा पुलिस का कहना है कि लाइसेंस किसी और के नाम से है लेकिन इसका इस्तेमाल इस्तेमाल उनके पति एवं लोग कर रहे हैं इस संबंध में आर्म्स एक्ट के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। वही सोमवार देर शाम अचानक सभी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।
बताया कि जदयू विधायक बीमा भारती ने अंत तक सिर्फ अपने बेटे को रिहा करने की गुहार लगाते रही मगर प्रशासन ने एक नही सुनी और सभी को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजिता लोहान ने बताया कि आर्म्स एक्ट के उल्लंघन में सभी लोगों की गिरफ्तार किया गया है। हथियार के इस्तेमाल अवैध रूप से दूसरे व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था इस संबंध में केस दर्ज किया गया है।