पूर्णिया। जदयू कोटे से रुपौली की विधायक बीमा भारती एकबार फिर सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए बागी हो गई है। उन्होने बिहार के भाजपा-जदयू के सरकार को गुंडा राज की संज्ञा दी है। वही बीमा भारती ने एक बार फिर जदयू विधायक लेसी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है, और उन्ही के इशारे पर बेटे और पति की गिरफ्तारी का आरोप लगाया है। बीमा भारती ने कहा कि वह अतिपिछड़ा समाज से अति है इसलिए जदयू के लोग उसे परेशान कर रहे है, वही अगर वह फारवर्ड होती तो उन्हें कुछ नहीं होता। बीमा भारती ने नीतीश कुमार को सत्ता के लोभ में अंधा होना बताया और कहा कि उसके बेटे को जेल भेजवा कर अच्छा नहीं किया, यह जिंदगी भर नहीं भूलेगी। वहीं उंन्होने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि आप तो सत्ता के लिए इधर से उधर हो जाते है, मगर बीच मे जदयू विधायक, उनके परिवार और कार्यर्ताओं को पीसना पड़ता है।
बता दे कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में रुपौली की जदयू विधायक बीमा भारती काफी लेट से पहुँची थी, वही इससे पूर्व भी शक्ति प्रदर्शन से वे गायब थी।जिसके बाद उनके साथ साथ इस तरह के हालात पैदा हुए है। बीमा भारती जब पटना जा रही थी तो रास्ते मे उनके बेटे और पति को रोक लिया गया। फिर देर रात में लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग मामले में पति बेटे सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में बीमा भारती का कहना है कि जदयू अपनी सरकार बनाने के लिए पगला गई है। उंन्होने आरोप लगाया कि पुलिस उनके बेटे को टाल क्षेत्र इनकाउंटर करने के लिए ले गई थी। वही बीमा भारती ने कहा कि वह हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ है। वोटिंग भी किये फिर भी शक करना गलत है।