टीकापट्टी बाजार में हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के घर पर प्रशासन का चला बुलडोजर



रुपौली/विकास कुमार झा 


 हाईकोर्ट पटना के आदेश पर रूपौली प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी बाजार स्थित सरकारी ज़मीन से प्रशिक्षु आइएएस गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार  के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। टीकापट्टी बाजार स्थित सरकारी ज़मीन पर  वर्षों से अतिक्रमण करके रखा हुआ था, जिसको लेकर टीकापट्टी के ही सुनिल रंजन ऍके द्वारा हाईकोर्ट पटना में सी डब्लू जे सी संख्या 8180/2023 दायर की गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट के द्वारा मौजा धूसर टीकापट्टी खाता 1596 खेसरा 4637,4642,4643, एवं 4644 रकवा 1.48 एकड़ भूमि से मनोज सिंह, दिलीप स्वर्णकार, पिंटू पोद्दार, सिंटू पोद्दार के द्वारा किये अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। जिसको लेकर मनोज सिंह, दिलीप स्वर्णकार, पिंटू पोद्दार, सिंटू पोद्दार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा नोटिस देकर 48 घंटे के अंदर सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया गया।48 घंटे की मोहलत पूरा होते ही प्रशिक्षु आइएएस गौरव कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार रुपौली अंचलाधिकारी शिवानी सुरभी रुपौली बिडीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में रुपौली थाना, टीकापट्टी थाना, मोहनपुर थाना पुलिस बल के साथ बुलडोजर से अतिक्रमणकारियों का सफाया किया गया। 



वहीं पिंटू पोद्दार का मां दीपा देवी ने बताई कि एक कट्ठा उपरोक्त वर्णित जमीन दयानाथ मंडल पिता ब्रजलाल मंडल को बंदोवस्ती परवाना से प्राप्त था जिससे मेरे पति श्रीकान्त पोदार ने दिनांक 27.4.1956 केवाला सं०-3104 निबंधित केवाला द्वारा खरीदगी से प्राप्त है। उक्त जमीन पर मेरे पति के पूर्वज के समय से दखलकार होकर अपना घर, मकान, दुकान बनाकर स्थायी रूप से निवास करते चले आ रहे है। मेरे पति श्रीकांत पोद्दार के भुलवश उपरोक्त वर्णित जमीन का नामांतरण अपने नाम से नहीं करा सके,जिसका परिणाम आज़ हम लोग भुगत रहे हैं।उक्त जमीन पर मेरी सास स्व० सुमित्रा देवी पति देवकी पौधार को इन्दिरा आवास योजना का लाभ राशि वर्ष 2010 में प्राप्त किया एवं अपना घर बनाकर रह रहे हैं


एवं बिहार सरकार द्वारा बी०पी०एल० कार्ड सं0- 2385492 (पीला राशन कार्ड) दिया गया है। वहीं उन्होंने बताई कि इसके अलावा हमें  अन्य कोई जमीन नहीं है ताकि मैं अपना घर अन्य जमीन पर बना सकूँ। दीपा देवी ने बताई हमें पाँच पुत्र हैं, पाँचों पुत्र विवाहित है और मेरे पाँचों पुत्र के 15 संतान है सभी इसी घर में रह रहे हैं,अब हम लोग कहां जाएंगे। एक चार महीने का बच्चा है उसको लेकर इस ठंड के मौसम में हम लोग कैसे रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post