पूर्णिया। दून इन्टरनेशनल स्कूल देहरादून की शाखा अब पूर्णिया के रागबाग में खुल चुकी है। ये हम सभी पूर्णिया के माता-पिता के लिए गौरव का विषय है। देहरादून की शिक्षा प्रणाली अब पूर्णिया में उपलब्ध होगी, जिसके लिए हमारे बच्चों को पहले देहरादून जाना होता था, वहाँ रहना होता था जो कि बहुत ही खर्चीली व्यवस्था था सभी माता-पिता ये व्यवस्था अपने बच्चों को नही उपलब्ध करा सकते थे लेकिन अब वो सुविधा पूर्णिया में उपलब्ध होने से सभी बच्चे अब लाम लेने की स्थिति में रहेंगे और उनका सर्वागिन विकास शुरू से ही हो सकेगा। इस वर्ष स्कूल मैनेजमेन्ट ने केवल 400 बच्चों के नामांकन का परमिशन देहरादून से दिया गया है, इस आशय की जानकारी स्कूल प्रबंन्धन ने दी। इसी के तहत 3 मार्च को ADMISSION TEST रामबाग, दून इन्टरनेशनल स्कूल में रखा गया है।
जिसमें इच्छुक माता-पिता अपने बच्चों को टेस्ट दिलवाएगें उसके बाद उर्तीण विधार्थियों को एक तय प्रक्रिया के तहत दखिला मिलेगा, ऐसा स्कूल प्रबन्धन ने बताया। जिस तरह से हर सेक्टर में अपना शहर आधुनिकता की ओर जा रहा है, चिकित्सा के क्षेत्र में भी अब मेडिकल कॉलेज भी उपलब्ध है उसी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में भी बुनियादी बदलाव की आवश्यकता है, पहले से उपलब्ध सारी व्यवस्थाएँ अच्छी थी लेकिन बदलते परिवेश में छोटे शहरों के बच्चों को भी बड़े शहरों की तरह एक्सपोजर की जरूरत है. क्रियटीविटी की जरूरत है, जिसे अब दून इन्टरनेशनल जैसे स्कूल पुरा करेंगें।