गंगा को प्रदुषण से बचाने के लिए गंगा नदी मे छोड़ा गया मछली बीज



बरारी /सुमन कुमार 


मत्स्य विभाग द्वारा काढागोला के गंगा घाट मे चार लाख मछली का बीज छोड़ा गया । इस दौरान  बरारी बीडीओ पूरण साह व सी ओ मनीष कुमार मौजूद रहे वही वीडियो पूरण साह ने  कहा गंगा नदी से मछली तो मारा जाता है। लेकिन छोड़ा नही जाता है । गंगा को प्रदूशन मुक्त करने के लिए रेहूं और कतला के बीज को गंगा मे छोरा गया है ।


इस दौरान सीओ मनीष कुमार उप मत्स्य निदेशक बिहार उमेश कुमार, उप मत्स्य निदेशक पुर्णिया आभाष चन्द्र मंडल, जिला मत्स्य पदाधिकारी अनिल कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अखिल कुमार, अमित कुमार सोरेन, अरुण कुमार, अभिषेक आनंद, दीपा,  पूजा, अनुराधा, आकृति, अंशु, अनिल कुमार झा बरारी थाना मत्स्य मंत्री उमेश सिंह, घाट लेसी संजय यादव, मुखिया मु इब्राहीम, नवल किशोर कौशिक, आदि मौजुद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post