कुरसेला में भाजयुमो नमो युवा चौपाल का आयोजन



कुरसेला/राजशेखर


कुर्सेला के निरीक्षण भवन के प्रांगण में बुधवार को भाजयुमो नमो युवा चौपाल का आयोजन  किया गया। युवा चौपाल मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेनंदू मिश्रा  तथा पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी शामिल थे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष केम्पू मंडल ने किया । जबकि मंच संचालन भाजयुमो प्रदेश मंत्री अमन निषाद  ने  किया।   युवा चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओ ने कहा कि समूचा देश लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। इंडिया गठबंधन का सपना कभी पूरा नही होगा। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडियन गठबंधन को घमंडिया गठबंधन की संज्ञा दिया है।  भाजपा नेताओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है । इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओ से सम्पर्क कर एन डी ए की केंद्र सरकार की  उपलब्धियों को जनता के बीच बताए। जिसमे मुख्य उपलब्धी जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर अखंड भारत के सपने को पूरा किया । अयोध्या मे राम मंदिर बनाया। भाजपा की केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए कौशल विकास योजना चलाकर युवाओं को प्रशिक्षित  करके रोजगार का अवसर दिया  । भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। जिससे युवा अपने - अपने सपने  को साकार कर सके और सफलता की ऊंची उड़ान उड़ सके।  नेताओ ने कहा कि नमो युवा चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां पर चर्चा की । युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव पासवान कहा कि  आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में  युवा की सबसे अहम भूमिका रहने वाली है । भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक युवा मतदाता से सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करने का काम करे। 


इस कार्यक्रम में भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी कुश पाण्डेय, जिला अध्यक्ष मनोज राय,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव पासवान, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राकेश पोद्दार, जंक्शन यादव,भाजपा के नेता महेन्द्र झा, राघवेन्द्र  सिंह, दिनेश्वर मंडल, मिलन मंडल, सन्नी जायसवाल, शुभम कुमार, विक्रम ठाकुर, रौशन भारद्वाज, विजय जायसवाल, चितरंजन, सुनील कुमार सोनू, अरविंद पोद्दार, नवीन यादव, अंकित मालाकार, मुकेश कुमार,  गौतम महतो,  मुकेश ठाकुर, पवन सिंह, मोनू जायसवाल, अमन जायसवाल, पवन जायसवाल, सौरव जायसवाल , पिंटू राय, प्रीतम, सोनू झा, श्रवण सिंह, मृत्युंजय सिंह, अभिषेक,सिंह, मंडल अध्यक्ष, पंकज मंडल, निर्मला देवी सदानंद पंडित, शुभम, बंटी, विनय गुप्ता, सुदर्शन कुमार,आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post