पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
भवानीपुर में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर मुंशी की निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों ने गले पर धारदार दभिया से वार कर मुंशी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि हत्यारे कौन और कितनी संख्या में थे, इसका पता नहीं चल पाया है।
मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुसहा मिलिक गांव की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है।
मृतक मुंशी की पहचान भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़हरी पंचायत के कुसहा मिलिक गांव निवासी ब्रह्मदेव मंडल के बेटे चतुरी मंडल (45) के रूप में हुई है। मृतक भवानीपुर अनाज गोदाम में मुंशीगिरी का काम करते थे। मृतक अपने पीछे एक पत्नी और 5 बच्चे छोड़ गए। वारदात के बाद से मृतक के परिजनों का रो -रोकर हाल बेहाल है।
घटना की जानकारी देते हुए बेटे राज कुमार और डब्लू कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:30 बजे खाना खाने के बाद चतुरी मंडल घर के बाहर मचान पर बैठे हुए थे, कि तभी अज्ञात बदमाश घर में घुसे और फिर धारदार दभिया से गले पर तेज वार कर हत्या कर दी। चीखने की आवाज सुन तब तक वे पहुंचे हत्यारे इस खौफनाक वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। वारदात के बाद उन्होंने कॉल कर भवानीपुर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।