कुरसेला/राजशेखर
कटिहार। कुर्सेला अंचल कार्यालय में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी अनुपम कुमारी ने शुक्रवार को योगदान दिया।उसे तत्कालीन अंचलाधिकारी जयप्रकाश ने कार्यालय कक्ष में पद प्रभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि कुर्सेला में पदस्थापित अंचलाधिकारी जयप्रकाश कुमार के स्थानांतरण के पश्चात नये अंचल पदाधिकारी के रूप में अनुपम कुमारी ने कुर्सेला प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत अंचल कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक की।
उन्होंने खारिज दाखिल, राजस्व प्राप्ति व अतिक्रमण सहित विभिन्न बिंदुओं पर कर्मचारियों के साथ चर्चा की एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा लोगों की समस्याओं को हर संभव प्रयास कर समय पर निदान किया जाएगा। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी आकाश मिश्रा, दिलीप पासवान ,दीप नारायण तांती ,अंचल कर्मी आदि मौजूद थे।