धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया। अंचल कार्यालय धमदाहा में एक पखवाड़े से भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के कारण क्षेत्रवाससी खासी परेशान हैं. भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं बनने के काऊ क्षेत्र के किसान इस बार कृषि यांत्रिक संयंत्र के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए हैं. इस संबंध में किसानों का कहना है कि कृषि यांत्रिक संयंत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है. जबकि विगत 7 फरवरी से अंचल कार्यालय धमदाहा द्वारा भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. आलम यह है कि अंचल के 300 से अधिक किसानों द्वारा एक पखवाड़ा पूर्व भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र के लिए किया गया आवेदन अब भी लंबित पड़ा हुआ है. गुरुवार को 22 फरवरी को कृषि विभाग का साइट बंद हो गया है. आम लोग तो आम लोग इसी कड़ी में धमदाहा प्रखंड के दमैली पंचायत के लगातार पांचवीं बार मुखिया बने अमित चौधरी का भी भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र के 10 आवेदन विगत 7 फरवरी से लंबित पड़ा हुआ है.
जबकि कृषि यंत्र एवं केसीसी रेनुअल हेतु उनके द्वारा भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र को लेकर एक पखवाड़े पूर्व आवेदन दिया गया है. जबकि प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकतम सेवा दिवस 12 निर्धारित किया गया है। जबकि 7 फरवरी को हुए आवेदन का 12 दिन 19 फरवरी को पूरा हो चुका है. बावजूद इसके किसी प्रकार की भी कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि इस दौरान विगत 17 फरवरी को राजस्व अधिकारी कमलकांत सिंह के पदवार दिए जाने के बाद भी सैकड़ो की संख्या में जाति आय निवास निर्गत किया गया है. तो वही इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ ने बताया कि उनका डोंगल चालू नहीं होने के कारण भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो सका है तथा वह 15 फरवरी से 22 फरवरी तक छुट्टी पर हैं. ऐसे में बड़ा सवाल या उठ रहा है कि 17 फरवरी से बिना अधिकारी के ही अंचल कार्यालय द्वारा जाति, निवास एंव आय प्रमाण पत्र किस तरह निर्गत किया गया है.